टोनघाट ( छोटा धुँआधार ) - नरसिंहपुर
नरसिंहपुर गोटेगांव मार्ग पर बेलखेडी से लगभग 12 किमी दूर शेर नदी के तट पर स्थित टोनघाट (ग्राम पंचायत बरहेटा के पास) प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर रमणीक स्थल है. इसे छोटा धुँआधार के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि पांडवों ने अज्ञातवास का समय यहाँ व्यतीत किया था. राजा विराट की नगरी होने के कारण कालान्तर मे गाँव का नाम बरहेटा हो गया |
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
एयर द्वारा
निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर एयरपोर्ट है, जिसे डुमना एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। नरसिंहपुर मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 120 किलोमीटर है।
ट्रेन द्वारा
निकटम श्रीधाम रेलवे स्टेशन पश्चिमी मध्य रेलवे क्षेत्र में है। इसका रेलवे कोड SRID है। इटारसी जंक्शन (डाउन साइड) से 192 किलोमीटर और जबलपुर जंक्शन (अप साइड) से 53 किलोमीटर दूर है।
सड़क के द्वारा
नरसिंहपुर गोटेगांव मार्ग पर बेलखेडी से लगभग 12 किमी दूर शेर नदी के तट पर स्थित टोनघाट (ग्राम पंचायत बरहेटा के पास) प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर रमणीक स्थल है.