बरमान मेला – नरसिंहपुर
- आयोजन का समय: January
-
Significance:
बरमान, नरसिंहपुर, सागर, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 पर 24 कि.मी. एवं करेली रेल्वे स्टेशन (इटारसी-जबलपुर) से 12 कि.मी. की दूरी पर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है । यह परमपिता ब्रम्हा जी की यज्ञ स्थली एवं रानी दुर्गावती का मंदिर हाथी दरवाजा तथा बराह प्रतिमा दर्शनीय हैं । यहां नर्मदा नदी सात धाराओं में बहती है । यहां पर मकर संक्राति से बसंत पंचमी तक मेला लगता है । जिसमें जिला प्रशासन की ओर से जन-जागरण हेतु विभिन्न विभागों-कृषि, सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की प्रदर्शनी लगाई जाती है ।