बंद करे

मकर संक्रांति पर्व मेला सिवनी

मकर संक्रांति
  • आयोजन का समय: January
  • Significance:

    मकर संक्रांति हिंदू धर्म के सूर्य देवता को समर्पित है ,और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है जब सूर्य देव उत्तरायण होने लगते हैं, तो लोग नदियों में मकर संक्रांति का पवित्र स्नान करते हैं।सिवनी में मकर संक्रांति का त्योहार में पावन वैनगंगा तटों मे जगह जगह मेला लगता है जिसमे तिल एवं गुड़ के लड्डू के साथ मक्का/ धान की लाई ,खिचड़ी खाई जाती है । वैनगंगा नदी के उद्गम स्थल मुंडारा के अलावा मुंगवानी, दिघौरी, मझगवां, कोठीघाट, सिद्धघाट, पंचधारा, उगली, भीमगढ़ डैम, हिर्री वैनगंगा संगम सरेखाकला मे स्नान एवं मेला लगता है। घंसौर क्षेत्र मे माँ नर्मदा के तट पायली, बगदरी , किंदरई क्षेत्र के ग्राम पंचायत धूमामाल , छिंदवाहा के छटा घाट में मकर संक्रांति श्रद्धालुओं डूबकी लगाते है ।