बंद करे

स्वास्थ्य

विगत कुछ वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र मे काफी प्रगति हुई है | प्रशासन के सक्रिय पहल के सहयोग से चिकित्सकीय अमलों का, वैद्यों तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई है | इसके अतिरिक्त आधुनिक उपकरण, प्रयोगशालाएं तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं के माध्यम से चिकित्सा संस्थाओं की गुणवत्ता मे सुधार लाने का प्रयास सफल हो रहा है | संभाग के सभी जिलों मे शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है ।

स्वास्थ्य विभाग जबलपुर
अस्पताल का नाम पता फ़ोन (एसटीडी कोड-0761)
गोविन्द दास जिला अस्पताल बड़ी ओमती ,गंजीपुरा रोड ,जबलपुर 2621831
खमरिया हॉस्पिटल ईस्ट लैंड ,खमरिया जबलपुर 482005 2743606
रांझी सरकारी अस्पताल गोकलपुर जबलपुर 2431333
जबलपुर कैन्टोमेंट बोर्ड 6-नोर्रिस रोड ,नियर शिवाजी ग्राउंड ,जबलपुर कैन्टोमेंट-४८२००१ 2622302